संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में 2 बंदियों का मिला पेड़ से लटकता हुआ शव, मचा हड़कंप
1 min read
सुल्तानपुर/अमेठी I
सुल्तानपुर जिला कारागार में 02 बंदियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर है I ये दोनों हत्या के मामले में जिला कारागार में विगत 22 दिनों बंद थे I मृतक दोनों बंदी अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत लोरिकपुर निवासी बताए जा रहे हैं I घटना का मामला सामने आते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया I
सुल्तानपुर जिलाधिकारी जगजीत कौर एसपी सुमन वर्मा मौके पर पहुंच गए वही हालत की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल , आईजी प्रवीण कुमार जिला कारागार पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं I फॉरेंसिक तीन पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है I
दोनों बंदियों का शव आज दोपहर 1:00 बजे कारागार परिसर में स्थित कटहल के पेड़ में लटकता हुआ मिला था I बताते चलें विगत 27 मई को अमेठी जिले के थाना जामो के लोरिक पुर ग्राम सभा में मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे ओमप्रकाश यादव की हत्या कर दी गई थी इसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था I
जिसमें करिया उर्फ विजय पासी(20), मनोज रैदास (18) को 30 मई को कोर्ट भेजा गया था I वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या नहीं किया है, हत्या की गई है I मृतक विजय पासी की मां सीता रानी का कहना है कि मेरा बेटा आत्महत्या कर ही नहीं सकता है I
उन्होंने बताया कि मेरे बेटे का कहना था हमने हत्या नहीं की थी हम साथ में गए जरूर थे I परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है I उधर अमेठी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है I
एसपी सोमेन वर्मा बोले ……
दोनों बंदी अमेठी जनपद के एक ही क्षेत्र के रहने वाले थे I मामले की जांच उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की जा रही है,जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी I
आई जी अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार….
अयोध्या परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि दोनों कैदियों के सुसाइड करने की सूचना मिली थी I फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है I तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जो लीगल एक्शन होगा किया जाएगा I