Breaking News..घूस लेते हुए कानूनगो पकड़े गए, एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
1 min read
अमेठी।
योगी सरकार चाहे जितने दावे कर ले, लेकिन भ्रष्टाचार रूपी दानव दिनोंदिन अपना आकार बड़ा करता जा रहा है I भ्रष्टाचार किस तरह अपनी जोड़ी जमाए हुए हैं I इसकी बानगी अमेठी जनपद के तहसील के कानूनगो द्वारा एडवोकेट से काम के एवज में रुपया लेते हुए धरा गया है, जिसे एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है I इससे पूर्व भी जिले में भ्रष्टाचार के मामले में कई कर्मचारी व अधिकारी पकड़े जा चुके हैं I
अक्सर ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की कहानियां सामने आती हैं लेकिन सिलसिला बंद नहीं हो रहा है बिना पैसे के काम हो जाए आसान बात नहीं है भ्रष्टाचार पर सरकार को सख्त रवैया अपनाना होगा वरना इस दलदल में गरीब जनता इस रही है I
उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के तहसील अमेठी के अंतर्गत संग्रामपुर-भादर सर्किल में तैनात राजस्व विभाग में कानूनगो पद पर तैनात दुर्गा प्रसाद मिश्रा पुत्र अयोध्या मिश्रा निवासी सैदपुर गौरीगंज को एंटी करप्शन की विजलेंस टीम ने अमेठी तहसील के पास से 05 हजार रुपये का घूंस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है I
राजस्व कार्य हेतु काम कराने के एवज में कोतवाली अमेठी अंतर्गत खेरौना निवासी राजीव शुक्ला पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण शुक्ला से 05 हजार रिश्वत ले रहे थे I बताते चलें कि कानूनगो दुर्गा प्रसाद मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे थे ।