Viral Video..पति के साथ पत्नी की बर्बरता का वीडियो वायरल
1 min read

मथुरा I जिले में महावन तहसील के एक गांव में पत्नी द्वारा अपने पति को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पति को उसकी पत्नी स्टील के पाइप से मार लगा रही है। जबकि उसका पति पिटता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद युवक बेहोश हो गया।
वीडियो में एक पुरूष की पत्नी उसको गाली गलौज करते हुए पीट रही है। पत्नी ने पति के साथ इस प्रकार मारपीट की कि वह घर के बाहर गली में बेहोश हो गया। वहीं पर गिर गया और काफी देर तक घर के बाहर गली में पड़ा रहा। कोई भी व्यक्ति इसे उठाने के लिए नहीं आया। हालांकि वीडियो में परिवार के अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं और वह भी इस व्यक्ति से कुछ कहासुनी कर रहे हैं।
पत्नी के द्वारा क्यों अपने पति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है यह मामला अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जब इस संबंध में जमुनापार थाना प्रभारी निरीक्षक सूरज प्रकाश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है। प्रार्थना पत्र आने पर कार्रवाई की जायेगी।