इक तरफा मोहब्बत में पागल युवक ने उठाया ये कदम, लड़की के जान पे बन आई
1 min read

अमेठी।
स्कूल से पढ़ाई कर घर लौट रही छात्रा को गांव के ही युवक ने एकतरफा प्यार में पकड़कर कांशीराम कालोनी के पास नहर में खुद भी छलांग लगा ली।दोनो के नहर में डूबने की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनो की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब में क्षेत्र के धरौली गांव निवासी हरी राम मौर्य की 17 वर्षीय पुत्री कामिनी स्थानीय कस्बा स्थित बालिका इंटर कालेज की छात्रा थी ।स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब वह घर वापस लौट रही थी कि रास्ते में स्थित कांशीराम कालोनी के पास एकतरफा प्यार में पागल गांव के ही प्रदीप गुप्ता पुत्र हीरालाल ने उसे शारदा सहायक नहर के पुल पर रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बातचीत के दौरान प्रदीप गुप्ता ने कामिनी को पकड़ कर पुल से नहर में छलांग लगा ली ।स्कूल से घर जा रही छात्राओं ने घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी।परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने मय हमराही मौके पर पहुंच कर नहर से दोनो को बाहर निकालने के प्रयास शुरू करवाया ।समाचार लिखे जाने तक किसी को भी बाहर नहीं निकाला जा सका और न ही कोई तहरीर दी गई ।पुलिस गोताखोरों के साथ नहर में छानबीन कर रही है।