Crime news..पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या
1 min read

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव निवासी फरियाद की शादी लगभग छह वर्ष पूर्व शेरू का पुरवा शेखन गांव निवासी कमाल अहमद की पुत्री शकीना बनो उम्र 28 वर्ष से हुई थी I सकीना बानो के पिता ने बताया कि शादी के बाद पति पत्नी व ससुरालीजन दहेज में तरह तरह की मांग को लेकर आए दिन विवाद करते रहते थे I
जिससे ज्यादा समय मेरी पुत्री मायके में रह रही थी I जो दिन पूर्व लोगो के समझाने बुझाने पर अपने ससुराल आई थी I रात्रि में सोते समय पति व ससुराली जनों ने हत्या कर दी I बच्चों के रोने की आवाज सुन आस पास के लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी I
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत किया गया है I जिसमे पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है I