पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश को लगी गोली
1 min read

रायबरेली I प्रदेश में योगी 2 की सरकार बनने के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त रुख अख्तियार किए गए हैं जिसका असर रायबरेली जिले में भी देखने को मिल रहा है ताजा मामला रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली है I
दोनों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है I अभियुक्तों के पास से दो तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है I,गैंगरेप के आरोप में दोनों अभियुक्त फरार थे ,शिवगढ़ पुलिस ने नेवला पुर गांव के जंगल से गिरफ्तार किया है।
दरअसल पूरा मामला रायबरेली जनपद के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है,जहां दुष्कर्म के दो वांछित अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त संतोष लोधी पुत्र रामफेर निवासी गंगा खेड़ा मजरे ढोढ़वापुर थाना शिवगढ़ व मनोज कुमार पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम चितई खेड़ा मजरे दहिगवां थाना शिवगढ़ के पैर में गोली लगी है।
दोनों वांछित अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दरअसल शिवगढ़ पुलिस द्वारा दोनों वांछित अभियुक्तों के धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर नेवुला मोड़ के पास पुलिस को दोनों अभियुक्तों के छिपे होने की जानकारी मिली।
जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की।नाकाबंदी के दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जबाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।वही दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।