शातिर अभियुक्त की लाखों की संपत्ति हुई कुर्क
1 min read
अमेठी I जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में राजस्व टीम अमेठी व क्षेत्राधिकारी अमेठी लल्लन सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना अमेठी मय हमराह द्वारा शातिर अभियुक्त कन्हैया लाल यादव उर्फ गोकुल पुत्र स्व0 हनुमान प्रसाद यादव निवासी ग्राम बनकटवा मजरे ज्ञानचन्द्रपुर थाना व जनपद अमेठी जो गैंग लीडर के रूप में अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक तथा भौतिक लाभ के लिये संगीन अपराधों (गोवध निवारण अधि0, पशु क्रूरता अधि0 तथा 7 सी0एल0ए0 एक्ट) को कारित करने व उससे लाभ अर्जित करने का अभ्यस्त है ।
समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर जघन्य अपराध कर अर्जित की गई अभियुक्त कन्हैया लाल यादव उर्फ गोकुल की सम्पत्ति ग्राम बनकटवा स्थित गाटा सं0 105/0.405 हे0 एवं 01 पक्का मकान (कुल कीमत 11 लाख 22 हजार 384 रुपए) को अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत जब्त किया गया ।
अभियुक्त कन्हैया लाल यादव उर्फ गोकुल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा संगठित रूप से आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए जघन्य अपराध कारित किया गया है ।