अपना दल- एस ने चलाया सदस्यता अभियान
1 min read

सुल्तानपुर I अपना दल-एस ने शनिवार को सरदार पटेल सेवा संस्थान के सभागार में विशेष सदस्यता अभियान चलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर के0के0 पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को पार्टी के रीति, नीति, सिद्धांतों से अवगत कराया। इंजीनियर के के पटेल राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने बताया कि पार्टी दो अक्तूबर तक एक माह के लिए एक सदस्यता अभियान चलाएगी। इस दौरान एक करोड़ लोगों को सदस्यता दिलाने का लक्ष्य है। जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर अविनाश पटेल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर हमारे पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में शामिल हो रहे हैं और अक्टूबर माह तक सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करते हुए पूरे प्रदेश में 01 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता खड़ा कर दिया जाएगा जिससे आने वाले चुनाव 2024 में पार्टी को एक बड़ी मजबूती मिलेगी। श्री पटेल ने कहा कि सुल्तानपुर की पांचों विधानसभाओं में सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली सदस्यता अभियान को कामयाब बनाया I इस अवसर पर वर्मा, सूर्य नाथ पटेल, राकेश वर्मा , सत्य प्रकाश पटेल, इंद्रेश, स्वामीनाथ वर्मा ,राजेश वर्मा ,अवधेश मिश्रा, प्रवीण वर्मा रमापति जी,इत्यादि लोग उपस्थित रहे I