प्रेम की फुहार से रंगो द्वेष का काला रंग….
1 min read

प्रेम की फुहार से रंगो द्वेष का काला रंग ।
हर एक बदन को रंगो तिरंगे का प्यारा रंग।
नवरात्रि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली के उपलक्ष्य में अभिव्यक्ति काव्य मंच पर डॉ मंजु गुप्ता की अध्यक्षता में विशेष काव्य संध्या का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नासिक से सुनीता माहेश्वरी जी उपस्थित थी। उनकी सुंदर प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग छा गया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. संतोष कुमार मिश्रा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व सुंदर काव्य पाठ किया । सर्वप्रथम राष्ट्रीय चेतना परिवार की अध्यक्ष डॉ मंजु गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात संस्थापक डॉ अरविंद गुप्ता ने अपने उद्गार व्यक्त किए।
संरक्षक नंद सारस्वत “स्वदेशी ” ने सुंदर प्रस्तुति दी । मंच संचालन रीता सिंह ने किया । पटल की उपाध्यक्ष अनीता तोमर ने धन्यवाद ज्ञापित किया । वंदेमातरम के साथ काव्य संध्या का समापन हुआ । नीलम गुप्ता व अनीता तोमर ने अतिथि गण का परिचय दिया ।
मंच पर देश के विभिन्न शहरों से प्रसिद्ध कवियों ज्ञान सिंह राठी , मनोरमा मिश्रा , उर्मिला श्रीवास्तव उर्मि. ,डॉ कविता सिंह ‘प्रभा’ , डॉ.उषा कंसल , ऋचा पाठक , ज्ञान सिंह राठी , अनुराधा के., लेफ्टिनेंट किशोर सिंह राठौर आदि सभी कवियों ने सुंदर काव्य पाठ कर अपनी सुंदर रचनाओं से मंच पर समां बांध दिया ।