POETRY : जीवन का अनमोल सत्य ———
1 min read
PRESENTED BY VERSHA VARSHNEY
किसी के धोखा देने पर
किसी की मृत्यु होने पर
बहुमूल्य वस्तु चोरी होने पर
पर मत मरना तुम मृत्यु से पहले
दौर ऐसा भी आएगा
जीना मुश्किल हो जाएगा
न दिखाई देगा आगे पीछे
पर मत मरना तुम मृत्यु से पहले
ये जीवन है आड़ा तिरछा
आएंगी पल पल व्याधा
न साथ निभाएगा तेरा कोई
पर मत मरना तुम मृत्यु से पहले
प्रेम की अभिलाषा में
नफरत हिस्से तेरे आएगी
मिलेगा न कुछ कड़वाहट के सिवा
पर मत मरना तुम मृत्यु से पहले
रिश्ते नाते सब खेल यहाँ
सब धन दौलत के दीवाने हैं
प्रेम बन गया सिर्फ खिलौना यहां
पर मत मरना तुम मृत्यु से पहले
तेरा हौसला ही तेरे काम आएगा
कर्म तेरा तुझे नाम दिलाएगा
मत बिखर जाना तुम जीने से पहले
जी लेना अपना जीवन तुम मृत्यु से पहले
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़