रंगारंग कार्यक्रम के साथ बिहार लोक कला महोत्सव संपन्न
1 min readपटना I
बिहार के बेगूसराय जिले के स्टेशन रोड स्थित लहेरी धर्मशाला के प्रांगण में हमराही सांस्कृतिक संस्था के द्वारा दो दिवसीय बिहार (Bihar) लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के कई लोकनृत्य, गीत ,संगीत आदि की प्रस्तुति की गई ।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन , कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह , वरिष्ठ सदस्य राजा शैलेश , सचिव कृष्ण कुमार सिंह , वयोवृद्ध रंगकर्मी प्रकाश सिन्हा , युवा रंगकर्मी सह पत्रकार विजय कुमार , संयोजक आकाश कुमार ,प्रबंधक ओम प्रकाश , मंजूषा कलाकार मनोज पंडित एवं कविता-कानन के संपादक कुमार धनंजय सुमन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
उसके बाद हमराही के रंगकर्मी साथी स्व.संतोष पांडे को पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली दी गई । हजारों की संख्या में अपस्थित दर्शकों के बीच शांति निकेतन के सितार के प्रथम वर्ष के छात्र पुनेश पार्थ एवं हिमाशु कुमार के लौंडा नृत्य ने जम कर तालियाँ बटोरी वहीं प्रभाव क्रिएटीव सोसायटी की टीम ने भोजपुरी संगीत( Bhojpuri music) से सबका मन मोह लिया ।
भागलपुर से डी फोर डांस के प्रशिक्षक रोहित के एकल नृत्य एवं समूह नृत्य की भी खूब सराहना की गई । मंच पर महापर्व छठ को नाट्य कलाकारों के द्वारा जीवंत प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागीयों अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । मंच का संचालन पत्रकार सह लेखक कुमार धनंजय सुमन के द्वारा किया गया ।
मंगलवार को सुबह दस बजे मजूषा व मधुबनी पेंटीग कार्यशाला का शुभारंभ किया गया जिसमें मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर के द्वारा कई छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया । मंजूषा प्रतियोगिता में छोटू कुमार , जागृति कुमारी,निहारिका कुमारी , दिव्या कुमारी ,अर्चना कुमारी , स्वास्तिका कुमारी , लुशी कुमारी , आयुष को चित्रकारी के लिए पुरस्कृत किया गया जबकि विशिष्ट पुरस्कार स्वाति कुमारी को जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव विनीताभ ,विद्यालय की शिक्षिका ममता कुमारी ,सोनाली कुमारी , के द्वारा दिया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक आकाश कुमार ने कहा की हमराही संस्था हर वर्ष विश्व रंगमंच दिवस के दिन इसी प्रांगण में लोक कला महोत्सव का आयोजन करेगी और हमराही संस्था लोक कला के प्रचाक प्रसार का कार्य निरंतरता के साथ जारी रखेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में कौशल किशोर वर्मा , अंशु कुमार ,ओम प्रकाश , वेद , अभिषेक कुमार , अनिल साह , पंकज ,मनोज कुमार के द्वार काफी योगदान रहा जबकी मंच सज्जा पुनेश पार्थ के द्वारा किया गया ।
हमराही संस्था के द्वारा बिहार लोक कला सम्मान 2023 मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित को दिय गया । साहित्य में योगदान के लिए कविता-कानन साहित्य कला मंच के संस्थापक सह संपादक रंगकर्मी कुमार धनंजय सुमन को सम्मानित किया गया ।