सोनाली फोगाट केस की गोवा सरकार ने सीबीआई से जांच की सिफारिश
1 min readगोवा।
भाजपा नेता और टिकटाक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की जांच सीबीआई को सौंपी गई है गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली फोगाट मामले की जांच के लिए सिफारिश की जाएगी इसके साथ ही इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर मामले की जमीनी हकीकत से रूबरू कराएंगे I मिली जानकारी के अनुसार सोनाली फोगाट की रहस्यमई मौत का खुलासा करने के लिए गोवा सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का फैसला कर लिया है I 22 अगस्त को होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। जिसकी जांच हुआ पुलिस कर रही थी ।लेकिन इस जांच से उसके परिजन व शुभचिंतकों संतुष्ट नहीं थे और इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की जा रही थी क्यों नहीं बातों को ध्यान में रखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत में इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश करने का फैसला कर लिया है I सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हिसार में कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों की माने पीए सुधीर सांगवान व सुखविंद्र ने ओवरडोज सिंथेटिक ड्रग्स पिलाया I जब सोनाली बेहोश हो गई उन दोनों ने उससे बाथरूम ले गए जहां वह 2 घंटे तक पड़ी रही । उसे बाथरूम की तरफ ले जाते समय का वीडियो भी पुलिस के पास मौजूद है बताया जाता है कि सोनाली फोगाट के मामले में सुधीर सांगवान व सुखविंद्र का पैसे के लेनदेन का मामला भी प्रकाश में आया है l