Rescue Operation : नाव पलटने से मचा हड़कंप, महिला की मौत – चार लापता
1 min read

विशेष रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
पटना, बिहार।
बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। गुड़िया पंचायत के बेलापट्टी गांव के पास भेंगा नदी में एक नाव पलट गई। इस दुखद घटना में नाव पर सवार एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार महिलाएं अब भी लापता बताई जा रही हैं।
हादसे के समय नाव पर कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें से सात को स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। महिलाएं घास लेकर लौट रही थीं।जानकारी के अनुसार, डहरिया पंचायत के चकला गांव की महिलाएं घास और अन्य सामान लेकर नदी पार कर रही थीं। नाव के बीच नदी में पहुंचने पर वजन अधिक हो जाने से संतुलन बिगड़ा और नाव पलट गई। इससे सभी लोग पानी में डूब गए।
कुछ महिलाओं को तुरंत बचा लिया गया लेकिन संजन देवी की मौत हो गई, जबकि चार महिलाओं की तलाश जारी है।प्रशासनिक टीम मौके परघटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीपीओ समेत त्रिवेणीगंज, जदिया और छातापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया।
अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि नाव पर 12 लोग थे। सात को सुरक्षित बचाया गया है, एक मृतका की पहचान संजन देवी के रूप में हुई है और बाकी चार की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ प्रशासन की टीमें तलाश अभियान में जुटी हैं।
इलाके के लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता महिलाओं को जल्द से जल्द खोजने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।