परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं सम्पन्न, शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
1 min read
अमेठी। परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं सम्पन्न होने के बाद शनिवार को ब्लाक संसाधन केन्द्रों और नोडल संकुल केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ।शनिवार से नये सत्र के लिए नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों की पहली खेप ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर पहुंचनी शुरू हो गई है।
कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर हो रहा है। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नोडल संकुल केन्द्रों पर की जा रही है। अन्य कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षक स्वयं कर रहे हैं।
नौ लाख से अधिक पाठ्यपुस्तकें, जिले पर उपलब्ध
नये शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सत्रारंभ के दिन ही निशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए पूरी तैयारी है।शासन से जिले को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने का क्रम जारी है। शनिवार तक नौ लाख से अधिक पुस्तकें आ चुकी है।जिला समन्वयक डॉ अनिरुद्ध शुक्ला ने बताया कि कक्षा चार से आठ तक की 47 प्रकार की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध हो गई हैं,इन पाठ्यपुस्तकों को स्कूलों में पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है।
बीईओ ने की हेडमास्टरों के साथ बैठक
शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार यादव ने ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर शैक्षिक सूचनाओं के संकलन की स्थिति, निपुण भारत मिशन की प्रगति, आपरेशन कायाकल्प , कम्पोजिट ग्रांट उपभोग एवं अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक वार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल समय से वितरित करने के साथ एक अप्रैल से नये नामांकन और स्कूल चलो अभियान का काम शुरू करें।ए आर पी मंजीत यादव, त्रिवेणी यादव, राजकुमार पटेल, संकुल शिक्षक सतीश शर्मा,देवांशु सिंह, अनुराग शुक्ला, जामवंत मौर्य,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेंद्र यादव