शिक्षकों ने किया राज्यपाल के अधिसूचना का उल्लंघन
1 min read

अमेठी।
शिक्षकों की मांगों के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी द्वारा संबंधित मांगों के निस्तारण व प्रभावी कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिए गए ।इसके बावजूद भी राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना का उलंघन करते हुए शिक्षकों द्वारा धरना प्रदर्शन आयोजित होने के कारण प्रबंध समितियों द्वारा कड़ा ऐतराज जताते हुए विभागीय कार्यवाही की मांग की गई है।
दरअसल जिले के अलग अलग माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत राजेंद्र कुमार सरोज सहायक अध्यापक जनता इंटर कॉलेज मवई अवधेश कुमार शुक्ला गंगा बक्स द्विवेदी इंटर कॉलेज हरदो सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन व सेवा संबंधी विसंगतियों को लेकर बीते फरवरी महीने में माध्यमिक शिक्षक संघ अमेठी इकाई के बैनर तले आयोजित धरना प्रदर्शन के विषयों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए प्रबंधकों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिए गए थे।
जनता इंटर कॉलेज मवई के प्रबंधक मृणेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र देते हुए बताया है कि महामहिम राज्यपाल द्वारा अधिसूचना जारी कर विगत 19 जनवरी से आगामी 06 महीने तक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों व कर्मियों के द्वारा किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।
इसके बावजूद भी 13 मार्च को माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष बृजेश यादव की अगुवाई में करीब 25 शिक्षको द्वारा डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित होने से राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना की धज्जियां उड़ाई गई।उन्होंने दोषी शिक्षक के विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की अनुमति मांगी है।