Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

आशिक ही निकले दोनों हत्याओं के कातिल !

1 min read
Spread the love

 

 

उन्नाव। उन्नाव के पुरवा सर्किल में एक दिन के अंतराल में हुई विवाहिता व युवती की हत्या के मामले का पुलिस अनावरण कर दिया। एक मामले में गांव के ही रहने वाले प्रेमी ने तो दूसरे मामले में मायके पक्ष से रिश्तेदार ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। हलांकि पुलिस के मुताबिक दोंनो मामलों में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आयी है।

नए प्रेमी से नजदीकी बनी अखरन, पुराने प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट
असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती 22 फरवरी को सरसों के खेत में मिले युवती के अर्द्धनग्न शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसके पुराने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने अपने कुबूलनामें में कातिल प्रेमी ने बताया उसकी प्रेमिका की उसके ही एक रिश्तेदार से नजदीकियां बढ़ गयी थी जिसके चलते वह उससे कटने लगी थी। 21 फरवरी को उसने अपने बर्थडे पार्टी में उसे घर बुलाया था। वह आई लेकिन उसके पास नहीं रूकी। इसी बात को लेकर अगले दिन जब घास लेने खेत पर गयी तो पीछे वह बिस्किट और नमकीन लेकर वह भी खेत पहुंच गया। उसे समझाने की कोशिश की तो वह झगड़ने लगी।

जिससे नाराज होकर पहले उसके सिर पर डंडा मारा। इसके बाद उसके चेहरे व सीने पर कई जगह घूंसे मारे और फिर तैश में आकर गला घोंट दिया। शव छिपाने के लिए उसकी लेगी से उसको गला और हाथ बांधे इसके बाद खींच कर उसे खेत के अंदर कर दिया। पुलिस ने इस घटना में उसकी सहेली के अलावा कई अन्य लोगों से पूछताछ की और सर्विलांस के जरिए भी आरोपी पर ही शक गया। शुक्रवार सुबह गांव के पास से आरोपी विकास पुत्र संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त डंडा व दो अंगूठी बरामद किए हैं।

साथ रहने का दवाब बनाने पर प्रेमी ने गला घोंट कर मार डाला

बीती 21 फरवरी को पुरवा कोतवाली क्षेत्र में दुधमुंही बच्ची के साथ सो रही महिला की उसी की साड़ी से गलाकर की गयी हत्या के मामले का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सतीश कुमार पुत्र सूबेदार निवासी हरनी मजरा अंगूरी थाना हरचंद्रपुर जनपद रायबरेली को महिला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि मृतका की शादी तीन साल पहले हुई थी। उसका पति डेढ साल से अधिक समय से विदेशी में है। महिला व उसके मायके पक्ष के रिश्तेदार सतीश के बीच अवैध संबंध थे। हाल में ही मायके बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के अटवट गांव गयी महिला ने अपने प्रेमी पर साथ रहने का दबाव बनाया जिस पर वह राजी नहीं हुआ। इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। बीती पांच फरवरी को सतीश ही उसे उसकी ससुराल छोड़ने आया। इस दौरान मृतका के देवर ने सतीश को इस बात को लेकर टोंका भी कि वह उसके घर क्यों आता है।

जिस पर दोनों की बहस भी हुई थी। वापस जाने के बाद सतीश ने नया नंबर लेकर उसके परिजनों को फोन कर बात की और रात में आने को कहा। देर रात उसने खटखटाते ही जैसे ही महिला ने दरवाजे की कुंडी खोली ने सतीश ने तेज झटके से दरवाजा खोला जिसस वह सिर के बल गिर गयी। इसके बाद उसने उसी साड़ी से गला कस कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया।

पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक कीपैड, एक एंड्रायड फोन, मृतका के शैक्षिक दस्तावेज, उसके नाम की बाइक की आरसी और उसके पति के शैक्षिक दस्तावेज और एलआईसी बांड बरामद किए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »