पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर इनामिया लुटेरा गिरफ्तार
1 min read
भदोही। थाना सुरियावां, दुर्गागंज की पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह मुठभेड़ में एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसके कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद किया है। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी लुटेरा फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीते 9 फरवरी को सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम विजयीपुर में ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक से आए दो अज्ञात लुटेरों ने केंद्र संचालिका को तमंचे से धमकाकर काउंटर में रखा कैश लूट लिया और भाग गए थे। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ धारा 392 भादवि का मुकदमा दर्ज किया था। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग पुलिस टीम गठित की थी। लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारी ने 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।
थाना सुरियावां, दुर्गागंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने शनिवार की सुबह दुर्गागंज-बसवापुर मार्ग पर ग्राम ख्योखर नहर पुलिया मोड़ के पास चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार रुपए के इनामिया शातिर लुटेरे सुनील कुमार पुत्र राजमन भारती निवासी महरछा थाना सरायममरेज जिला प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से लूट की घटना में इस्तेमाल पल्सर बाइक, एक तमंचा दो खोखा कारतूस और लूट के 15 हजार रुपया नगद बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी तथा पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना के संबंध में आरोपी के विरुद्ध धारा 307 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग भी दर्ज किया गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार लुटेरों के दोनों पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ के दौरान लुटेरे का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। लुटेरे की गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा 25 हजार रूपए और पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए कुल 50 हजार रुपए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।