भ्रष्टाचार का एक और नमूना: बनते ही उखड़ गया सिंहपुर कैनाल मार्ग,जांच की मांग
1 min read

अमेठी।
नहर कैनाल सुदृढ़ीकरण योजना के तहत निर्माणाधीन सिंहपुर रजबहा पटरी मार्ग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। साढ़े आठ किमी सिंहपुर रजबहा पटरी पर बन रही सड़क बनते ही उखड़ने लगी है। जगह-जगह सड़क की गिट्टी उखड़ने के चलते दो पहिया वाहन से चलने वाले राहगीर चोटिल हो रहे हैं।सड़क पर उखड़ी पड़ी गिट्टी घटिया निर्माण की पोल खोल रही है। करोड़ों की लागत से रिन्युवल हुई सड़क के 20 दिन में ही उखड़ने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने मामले की शिकायत सांसद व विधायक एवं राज्यमंत्री से करते हुए दोबारा मानक के अनुरूप निर्माण की मांग की है। सेमरौता हैदरगढ़ मार्ग से टेढ़ई वाया जगतपुर और अहोरवा भवानी को जोड़ने वाली साढ़े आठ किलोमीटर सड़क बनते ही कई स्थानों पर उखड़ गई है।साढ़े आठ किमी नहर पटरी पर नवीनीकरण कैनाल पटरी सड़क सुदृढ़ी करण योजना के तहत बीस दिन पहले सिंचाई विभाग के एक ठेकेदार ने सड़क का नवीनीकरण कार्य कराया है। अभी भी अहोरवा भवानी कस्बे तक मार्ग का पीसी कार्य होने में 500 मीटर सड़क का नवीनीकरण कार्य शेष बचा है।
डामरीकरण के बाद एक बार फिर सड़क पर जगह-जगह सील कोड पूरी तरह उखड़ गया है और जगह जगह मार्ग पर गिट्टी उखड़कर फैल गई है जो बची सड़क को उखाड़े दे रही है। अहोरवा भवानी प्रधान दिनेश जायसवाल,खारा प्रधान फूल कली, भानी पुर प्रधान अखिलेश कुमार यादव, अनिल पांडेय सातन पुरवा आदि ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य कराने वाली संस्था के ठेकेदार ने मानकों को दरकिनार कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया है जिसके चलते ही मार्ग मरम्मत होते ही उखड़ रहा है।
क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की जांच कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, व तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह को शिकायती पत्र भेजा है। सिंचाई विभाग के सारदा सहायक खंड 41के सहायक अभियंता जयपाल का कहना है कि अभी पहली परत डाली गई है। जो कई जगह उखड़ रही है।
ठेकेदार द्वारा उसे ठीक कराया जा रहा है।जहां जहां सड़क उखड़ी है उसे ठेकेदार ठीक कराएगा । इसके बाद भी यदि सड़क में गड़बड़ी सामने आती है तो ठेकेदार का भुगतान रोका जाएगा।