बोल बम के उद्घोष के साथ भक्तों ने किया जलाभिषेक
1 min read

अमेठी I
शनिवार को भोर से क्षेत्र के कोछित गांव स्थित दंडेश्वर धाम पिंडारा के महादेवन मंदिर गुन्नौर के देवर्षि नारद धाम सहित विभिन्न स्थानों पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।भोर से शिव भक्तों ने स्नान कर अपने आराध्य देव देवाधिदेव महादेव को जलाभिषेक करते हुए सुख समृद्धि की कामना की ।इसके साथ विभिन्न स्थानों पर महाशिव रात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय स्तर पर लोगों की भीड़ ने घरेलू उपयोग की वस्तुओ की खरीददारी की ।
आस्था व विश्वास के महापर्व महाशिव रात्रि के पावन अवसर क्षेत्र के कोछित गांव स्थित गोमती नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक दंडेश्वर् मंदिर पर महाशिव रात्रि की शुरुवात के साथ ही मुसाफिरखाना जगदीशपुर हलियापुर बल्दीराय सहित विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में स्नान कर भगवान शिव को जलाभिषेक किया ।बड़ी संख्या में आए शिव भक्तों की सुविधा व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह सहित पुलिस विभाग के कर्मी मौजूद रहे।वही पिंडारा गांव स्थित महादेवन मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ी।सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय कोतवाली के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।गुन्नौर के देवर्षि नारद धाम में भी स्थानीय लोगों ने आराध्य भोले शंकर को जलाभिषेक करते हुए सुख शांति व समृद्धि की कामना की । कस्थुनी पूरब के नाथूपुर गांव स्थित पर्यटन स्थल सिद्ध धाम मंदिर में भी स्थानीय लोगों ने जलाभिषेक किया।शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी I महाशिवरात्रि के अवसर क्षेत्र के शिवमंदिरों पर सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। ॐ नमः शिवाय,और बोल बम के नारों से गांवों के शिव मंदिरों का वातावरण गुंजायमान रहा।रामपुर पंवारा स्थित दतेहरेश्वर शिव मंदिर को भक्तों द्वारा भव्य रूप से सजाया गया है जिसकी शोभा देखते ही बनती है।यहां बड़े मेले का भी आयोजन हुआ।
दतेहरेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही सेमरौता के उजियार नाथ मंदिर,फंचहे श्वर महादेव मंदिर खेखरूआ,कुसुंभेश्वर महादेव मंदिर कुसुंभी,मंगलेश्वर महादेव मंदिर लौली,झल्लेश्वर महादेव मंदिर डीह हथरोहना,कमलाकार शिव मंदिर सातन पुरवा, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर पन्हौना,रामेश्वर मंदिर सर्वजीत बाजार सिंहपुर आदि मुख्य शिव मंदिरों के साथ गांव गांव छोटे छोटे शिव मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा के लिए भक्तों का जमावड़ा लगा रहा शिवपूजा और जलाभिषेक में महिलाओं की भारी संख्या रही।आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व है इस दिन जिले के सभी छोटे बड़े शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।ऐसे में जिले के दंड कारेश्वर मंदिर ओमकारेश्वर मंदिर, बटुक नाथ धाम, महादेवन दुखहरण धाम, झारखंडेश्वर नाथ धाम, मुकुट नाथ धाम और बूढ़े बाबा मंदिरों में सुबह से भक्तों की लगी भारी भीड़। सुबह 4:00 बजे से ही शिवभक्त विभिन्न मंदिरों में पहुंचकर भगवान शंकर को जलाभिषेक कर पूजन अर्चन कर रहे हैं।
छोटे छोटे बच्चे परिक्रमा करते नजर आए
महा शिवरात्रि के अवसर पर छोटे बच्चों में भी आस्था का समुंदर हिलोरे मार रहा था तभी तो दतेहरेस्वर शिव मंदिर पर दर्शनों के लिए छोटे छोटे बच्चे पेट के बल लेट कर परिक्रमा कर जलाभिषेक के लिए आते देखे गए।