अनमय बचाओ मुहिम में जुटे सपा विधायक
1 min read
अमेठी।शुक्रवार को अनमय बचाओ मुहिम के तहत सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की पहल पर स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई ।
पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के मासूम अनमय के इलाज के लिए लगने वाले कुल खर्च 16 करोड़ रूपए की व्यवस्था करने की मुहिम में जुटे सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपनी तरफ से 05 लाख रुपए की धनराशि देने के साथ ही मुहिम को गति देने में जुटे हैं।इसी क्रम में मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के सहयोग से 04 लाख रुपए जमा कराए। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनका प्रयास अनमय के इलाज के लिए एक करोड़ रूपए की व्यवस्था करने का लक्ष्य है।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की । इस अवसर पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रतिनिधियों का अपमान किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही किया जायेगा।जरूर पड़ने पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष होगा ।बैठक में मौजूद एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अनमय बचाओ मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।बैठक में बीडीओ अनीस अहमद जिला पंचायत सदस्य उदय राज यादव शेष नाथ सिंह चुन्नू एडीओ पंचायत राकेश द्विवेदी बीईओ राम ललित वर्मा सोनू सिंह जीत बहादुर यादव वीरेंद्र कुमार सुरेश सिंह आशीष यादव कपिल देव अरुण कुमार मिश्र जय प्रकाश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।