भाकियू ने दिया धरना
1 min read
अमेठी I भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने शुक्रवार को ब्लॉक परिसर में क्षेत्र की जनसमस्याओं मांगों को लेकर धरना दिया। इसके बाद सभी ने ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। सभी ने मांगों को पूरा किए जाने की मांग की।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी शुक्रवार को बाजार शूकुल ब्लॉक परिसर में धरने पर बैठ गए। मासिक पंचायत और धरना जिला संरक्षक देवी दयाल शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें शुकुलबाजार में छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की। सभी का कहना है कि छुट्टा मवेशियों से किसान बहुत ही परेशान है। ऐसे में छुट्टा जानवरों को गौशाला में प्रतिबंध करवाया जाए।
इसके अलावा प्रत्येक ग्राम सभा रामलीला मैदान में सुचारू रूप से साफ सफाई करवाने, अमेठी जनपद में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल बनवाए जाने बिजली की बताया करो पर कार्यवाही से किसानों व गरीब तबके के लोग को राहत देते हुए वसूली की जाए ,ग्राम फत्तेपुर टेवसी में आम रास्ता बनवाने
इन्हौना रुदौली रोड़ का निर्माण ,चकबंदी विभाग की प्रक्रिया में तेजी ,नहरों की साफ सफाई व पानी आने ,जिले को सूखा घोषित करने की मांग की। इस दौरान शेषनाथ तिवारी आनंद किशोर राम प्रसाद रावत गंगा प्रसाद महेश तिवारी माता प्रसाद कुसुम वर्मा हनुमान विंध्या राम धीरज काफी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे।