कोटेदार की शिकायत की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक
1 min read
LOKDASTAK

अमेठी I क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिवली के ग्रामीणों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में मंडला आयुक्त के समक्ष व करीब एक माह पूर्व उचित दर विक्रेता के खिलाफ गरीबों का राशन में की जा रही घटतौली मानक के विपरीत उपभोक्ताओं से धन वसूली और राशन ना देने की शिकायत की गई थी।
बुधवार को करीब सैकड़ों राशन कार्ड धारकों ने जांच करने आए पूर्ति निरीक्षक के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए।ग्राम शिवली के राशन कार्ड धारकों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस मंडलायुक्त अयोध्या के समक्ष दिए गए पत्र में आरोप लगाया गया था कि गांव का उचित दर विक्रेता श्याम नारायण सिंह द्वारा उपभोक्ताओं की अंगूठा लगवा कर निर्धारित राशन नहीं देते हैं साथ उपभोक्ताओं पर दबाव बनाते हैं कि अगर कोई उनकी शिकायत करेगा तो धमकाते हैं कहते हैं कि कोई मेरा कुछ कर नहीं पाएगा।
आवंटित राशन वितरण करने में घपला कर रहा है। । बीपीएल और अंत्योदय कार्ड धारकों से निर्धारित दर के बजाए अधिक पैसे ले रहा है और एपीएल कार्डो पर राशन नहीं दे रहा है। कोटेदार द्वारा किसी भी प्रकार के राशन कार्ड धारकों को तेल चना व चीनी का वितरण नहीं किया गया। इस मामले में बुधवार को जांच करने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक फूल चन्द्र ग्राम शिवली पहुंचे। जहां सईद, सहरीन,समीम,मनोज,निर्मला, सुनीता,नगीना कांती, जनकलली,सत्यरानी, नूरजहां, धनरानी ,भगवान समेत सैकड़ो कार्ड धारकों ने बयान दर्ज कराए ।