Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग के भरभरा गिरने के भूकंप ही नहीं और भी कारण आ रहे सामने..!

1 min read
Spread the love

लखनऊ (लोक दस्तक ब्यूरो) I 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट राहत बचाव कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा Iआज दोपहर DGP देवेन्द्र सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि 3 लेयर क्लियर हो गई है और चौथे लेयर को तोड़ा जा रहा है उसमें ड्रिल कर दिया गया है और उसके माध्यम से ऑक्सीजन नीचे पहुंचाई जा रही है I

मलबे के अंदर 5 लोग होने का अंदाजा है,पांचों लोगों को ट्रेस किया जा रहा है I चौथी लेयर को काटने के बाद स्थिति क्लियर हो जाएगी I DGP ने कहा कि जाँच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी, किसी को बख़्शा नहीं जायेगा I

अलाया अपार्टमेंट राहत बचाव कार्य पर मंडलायुक्त रोशन जैकब का बयान आया है कि अबतक 13 लोगों को जीवित निकाला जा चुका है I 2-3 लोगों के अंदर होने की संभावना है, लगभग डेढ़ घंटे और चलेगा ऑपरेशन चलेगा I

अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर

नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई I नवाजिश शाहिद सपा के बड़े नेता शाहिद मंजूर का बेटा है I हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज हुई I दो मौत के बाद मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ेगी I हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने एफ आई आर दर्ज कराई I

इसमें आरोप है कि अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का हुआ है I बगैर मानचित्र पास निर्माण कराए गया था I अधिक धन कमाने के लालच में लोगों के साथ धोखा किया गया I बिल्डिंग के भूमि तल पर निर्माण कार्य करवाया जा रहा था I मशीनों से ड्रिल करा कर निर्माण कार्य चल रहा था I कराए जा रहे निर्माण कार्य की धमक से बिल्डिंग हिल रही थी I आसपास के लोगों ने भी आपत्ति की थी I

अपार्टमेंट के ओनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को मेरठ से गिरफ़्तार किया गया है I नवाजिश के नाम पर है लखनऊ में गिरने वाली यजदान बिल्डिंग है I यजदान बिल्डर से नवाजिश और तारिक ने नवाजिश के नाम पर ज़मीन एग्रीमेंट किया था I अन्य आरोपी तारीक और फ़ाहद की पुलिस तलाश कर रही है I सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को कड़ी सुरक्षा में लखनऊ भेजा गया I

मेरठ पुलिस ने नवाजिश से घंटो पूछताछ के बाद लखनऊ भेजा गया I बीती रात करीब डेढ़ बजे 8 लखनऊ रवाना किया गया I सपा विधायक शाहिद मंजूर के मेरठ स्थित जलीकोठी आवास पर एसओजी ने देर रात दबिश देकर गिरफ्तार कर लखनऊ भेजा गया I अलाया अपार्टमेंट का नाम शाहिद मंजूर की बेटी अलाया के नाम पर रखा गया है I

दोपहर तक अपार्टमेंट के मलबे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी अब भी दबे हुए थे I अपार्टमेंट में दबे 15 लोगों को निकाला गया I तीन के फंसे होने की आशंका है I NDRF के लोगों को नीचे से फँसे व्यक्तियों का रिस्पांस मिल रहा है I ऑक्सीजन नीचे पाइप के माध्यम से भेजी जा रही है I वरिष्ठ पत्रकार कुलसुम तालह की बेटी भी नीचे मलबे में फँसी हैं I

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित अलाया अपार्टमेंट हादसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम हैदर और पत्नी उजमा हैदर की मौत हो गई I करीब 15 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पहले 74 वर्षीय बेगम हैदर को निकाला गया  I उसके बाद उजमा हैदर का रेस्क्यू हुआ I दोनों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोनों की मौत इलाज के दौरान हो गई I एक ही परिवार में दो मौतों से मातम का माहौल है I परिजनों ने शव ले जाने की जिद करने लगे ,जिसे लेकर स्टाफ से बहस भी हुई और माहौल गर्म हो गया I लेकिन पुलिस ने मामले को सम्भाल लिया I

हादसे पर डीजीपी डीएस चौहान का बयान

लगातार रेस्क्यू कार्य जारी है,घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है I फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू जारी है I अभी तक हादसे में एक की मौत हुई है बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हुई I अंदर फंसे लोगों से संपर्क कर निकालने की कोशिश जारी है I रेस्क्यू कार्य में मलबा बड़ी समस्या है I दो अज्ञात लोगों की भी सूचना मिली है I अज्ञात लोगों की भी तलाश की जा रही है I जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित हुई है I NDRF, पुलिस जवान लगातार रेस्क्यू में जुटे हैं I जांच के बाद ही हादसे का कारण पता चलेगी,भूकंप से हादसे का अभी सिर्फ कयास भर है I बिल्डिंग निर्माण की गुणवत्ता काफी खराब बताई जा रही है I

उधर लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि फिलहाल अब कोई मलबे के अंदर नहीं है I कोई व्यक्ति बिल्डिंग के मलबे में नहीं है I फिर भी देखने के लिए मलबा हटाया जा रहा है I पूरा मलबा हटने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी I वहीं पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने अलाया अपार्टमेंट हादसे का मामले कहा है कि आरोपी नवाजिश शाहिद गिरफ्तार कर लिया गया है I दो अन्य की तलाश में पांच टीमें लगाई गई हैं,जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा I दर्ज FIR में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई गई है I

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जाँच समिति गठित 

आयुक्त लखनऊ रोशन जैकब, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ । ये समिति इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »