भूकम्प के झटकों से हिला उत्तर भारत, लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरी
1 min read

नई दिल्ली (लोक दस्तक ब्यूरो) I
भूकंप के झटकों से एक बार फिर दिल्ली एनसीआर सहित उत्तरी भारत मिल गया भूकंप के कई झटके महसूस किए गए I आज दोपहर करीब 2:28 पर यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं I जिससे लोग घरों से बाहर निकल गए रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 से लेकर 5.8 तक थी I मकानों में दरार पड़ने की खबरें मिल रही है I उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए I
लेकिन बहुत से लोग इन झटकों को जान भी नहीं पाए I कुछ पुराने मकानों में दरार की सूचना मिली थी I भूकंप के झटके आने से जिन लोगों ने महसूस किया , उन्हें डर महसूस हुआ I भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किमी दूर स्थित था I उत्तराखंड में अल्मोड़ा जोशीमठ आदि इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं I
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, अपराह्न दो बजकर 28 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता 5.8 थी और इसका केंद्र नेपाल में भूतल से 10 किलोमीटर नीचे था I रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के झटके राजधानी लखनऊ के अलावा बरेली, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद तथा मेरठ में भी महसूस किए गए I
भूकंप के झटके से लखनऊ में 4 मंजिला पुरानी बिल्डिंग धराशाई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं हजरतगंज इलाके में स्थित अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग भूकंप के झटको को सह ना सकी, झटकों के कारण इस बिल्डिंग में दरार पड़ गई I बाद में देर शाम स्वयं ही भरभरा कर गिर पड़ी I जिसमें कई परिवारों के दबे होने की संभावना है I अब तक मिली जानकारी के अनुसार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी करीब 35 लोग मलबे में दबे होने की संभावना है I
बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव में जुड़ गया है I मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पहुंच गए हैं I डीजीपी उत्तर प्रदेश सहित आला अधिकारी मौके पर मौजूद बचाव कार्य के लिए नई अत्याधुनिक मशीनें विधि बचाव कार्य में लगा दी गई है I मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ अधिकारियों से लगातार संपर्क में बने हुए हैं I हालात की जानकारी पल-पल ले रहे हैं I प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री ए0के0 शर्मा भी घटनास्थल का मुआयना किया I
कमिश्नर रोशन जैकब मौक़े पर पहुंची हुई है I डिप्टी सीएम ने कहा कि ब्रजेश पाठक हम लोग हर एक को जीवित बचाने में लगे हैं,अत्याधुनिक मशीनों को भी मंगाया गया है I NDRF , SDRF की टीम मौक़े पर मौजूद हैं I 2JCB द्वारा घटनास्थल पर मौजूद मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है I एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं I
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश देवेन्द्र सिंह चौहान का बयान
प्रदेश के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान कहना है कि हादसा भूकंप के झटके आने के कारण हुआ है I अब तक 7 लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जा चुका है I हादसे के वक्त इमारत में 8 परिवार मौजूद था I सेना की रेक्स्यू टीम को भी बुला लिया गया है I
सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
सीएम योगी जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था व कई अस्पतालों को अलर्ट रहने हेतु भी निर्देशित किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।