Alumni Conference : विद्यालय के आंगन में महकी पुरानी यादें, पूर्व छात्रों ने साझा किए सुनहरे पल
1 min read

पुरातन छात्र मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
2008 बैच ने संभाली आयोजन की कमान
रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
कानपुर देहात, उप्र ।
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) जलालपुर, कानपुर देहात के प्रांगण में आज 18 जनवरी 2026, रविवार को आयोजित भव्य ‘ पुरातन छात्र मिलन समारोह ’ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
इस कार्यक्रम का संपूर्ण प्रबंधन वर्ष 2008 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने आयोजन को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें मुख्य रूप सेव 2008 बैच के पूर्व छात्र धर्मेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार एवं सुमित कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी तथा विभिन्न बैचों के पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां हुईं, जिनमें पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने नवोदय जीवन की यादों को साझा किया, जिससे पूरा परिसर भावनात्मक और उल्लासपूर्ण माहौल से भर गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 2008 बैच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यालय और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंध स्थापित करते हैं तथा भविष्य में विद्यालय के विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
दूर-दराज से आए नवोदयन छात्रों ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की। दोपहर में सामूहिक भोज के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ।

