POLITICLE NEWS : मोदी सरकार की आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की ओर मजबूत कदम – सुधांशु शुक्ला
1 min read

रिपोर्ट – लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी, उप्र ।
जनपद मुख्यालय पर स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत अब केवल योजनाओं का लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास का भागीदार बन रहा है। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने की ठोस पहल है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्रामीण विकास मॉडल जरूरत-केंद्रित सोच से आगे बढ़कर उत्पादकता, परिवर्तन और भविष्य-उन्मुख विकास पर आधारित है, जो सीधे विकसित भारत @2047 के लक्ष्य से जुड़ा हुआ है। श्री शुक्ला ने बताया कि VB-G RAM G विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीणअधिनियम के तहत रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास को एकीकृत दृष्टि से आगे बढ़ाया जा रहा है।
VB-G RAM G की योजना के बिंदु
1- हर ग्रामीण परिवार को 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार,
2- बेहतर और अनुमानित आजीविका सुरक्षा,
3- उच्च गुणवत्ता की स्थायी ग्रामीण परिसंपत्तियों का निर्माण,
4- तकनीक आधारित पारदर्शिता से भ्रष्टाचार पर अंकुश,
5- केंद्र-राज्य की जवाबदेह साझेदारी,
6- ग्राम स्तरीय योजनाओं का राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर प्राथमिकताओं से समन्वय किया जा रहा है।
7- महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त किया गया है,
8- युवाओं को कौशल विकास और स्थानीय रोजगार से जोड़कर पलायन रोकने का प्रभावी कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस ने नेहरू-गांधी परिवार के नामकरण तक सीमित रखा – सुधांशु
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने योजनाओं को विकास के बजाय नेहरू-गांधी परिवार के नामकरण तक सीमित रखा और देश के महान नेताओं जैसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और लाल बहादुर शास्त्री को उनका उचित सम्मान नहीं दिया।
भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की मजबूत नींव सशक्त और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत है, और भाजपा उसी दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा सहित कार्यालय पर कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

