डॉ. शिवम् तिवारी की लता मंगेशकर की जीवनी पर आधारित लेख सीबीएसई एवं आईसीएससी पाठ्यक्रम में शामिल
1 min read

लखनऊ I
ख्यातिलब्ध युवा साहित्यकार एवं समाज चिंतक,भारतीय संस्कृति के सम्पोषक डॉ. शिवम् तिवारी अवध प्रान्त के जनपद प्रतापगढ़, अन्तू के रहने वाले हैं, जो अनवरत सामाजिक सरोकारों सहित हिन्दी साहित्य सम्वर्द्धन की दिशा की ओर अग्रसर है। विगत 13 वर्षों से केंद्र सरकार के विशिष्ट विभाग में सेवारत रहते हुए अभी तक चार विषयों में एम. ए. (हिन्दी, अंग्रेजी, समाज कार्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार) सहित हिन्दी साहित्य में पी – एच. डी. के साथ अनुवाद में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उपाधि अर्जित की हैं। डॉ. तिवारी ने अभी तक 5 मौलिक पुस्तकों के साथ 13 पुस्तकें सम्पादित कर साहित्य एवं समाज को समर्पित कर महनीय कार्य किया है।
जमीनी स्तर पर पानी, प्रकृति एवं, पर्यावरण के साथ सामाजिक सरोकारो से सम्बंधित कार्यों के प्रति अगाध प्रेम सराहनीय हैं।
डॉ. तिवारी द्वारा हिंदी रिसर्च सेंटर की स्थापना, अनेकशः राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं में रिसोर्स पर्सन के साथ भाषाई समन्वय हेतु दक्षिण भारत में अवधी भाषा के प्रचार – प्रसार को गति प्रदान करते हुए देश-विदेश की अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मान से विभूषित किए जाने जैसी दर्जनों उपलब्धियां हासिल की हैं, जो युवाओं के लिए उत्प्रेरक एवं अनुकरणीय है।
गौरव तलब है अभी हाल में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सीबीएससी एवं आईसीएसई के पांचवी कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में डॉ. तिवारी द्वारा जीवनी पर आधारित लेख ‘स्वरकोकिला लता मंगेशकर दीदी की जीवनी’ शामिल की गई। इतनी कम उम्र में डॉ. तिवारी की यह उपलब्धि न केवल गृह जनपद प्रतापगढ़ वासियों के लिए गर्व का विषय है अपितु सभी युवा साहित्यकारों के लिए प्रेरणाश्रोत है। डॉ शिवम् तिवारी अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के सचिव हैं।
इस असाधारण उपलब्धि पर नॉर्वे से डॉ. सुरेशचंद्र शुक्ल ‘शरद आलोक’, नॉटिंघम (यू. के.) से जय वर्मा, प्रो. महेश दिवाकर, पूर्व विधायक बृजेश सौरभ, पत्रकार अरुण तिवारी, अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ. अर्जुन पाण्डेय, संपादक राकेश पांडेय, समालोचक डॉ. जितेंद्र पाण्डेय, व्यंग्यकार राजेश विक्रांत, विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के महाप्रबंधक ललन कुमार, डॉ. गीतिका श्रुति, एकौना डिफेंस एकेडमी के प्रबंध निदेशक प्रवीण मिश्र, शायर तारकेश्वर यादव, टी एम यू विवि की प्रो. पूनम चौहान, प्रताप कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रबंधक डॉ. संतोष तिवारी, एन. आर. एस. इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, शिक्षक चंद्रेश पांडेय, नौसैनिक मनोज तिवारी, पत्रकार शुभम तिवारी, इंजी. अमन पांडेय आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाईयां दी हैं।