Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

सुल्तानपुर सांसद मेनका सहित चारों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चीनी मिल के जीर्णोद्धार की उठाई मांग

1 min read
Spread the love

 

सुल्तानपुर I  पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी, शहर विधायक विनोद सिंह,सदर राज प्रसाद उपाध्याय,लंभुआ सीताराम वर्मा व कादीपुर विधायक राजेश गौतम की मीटिंग गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके आवास 5,कालीदास मार्ग पर आयोजित हुई।मुख्यमंत्री से मीटिंग के दौरान सांसद व विधायकगणों ने जिले की एकमात्र किसान एवं सहकारी चीनी मिल के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण कराने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे उनके सामने रखी।

श्रीमती गांधी ने एक करोड़ 15 लाख रूपए की सांसद निधि से बन रहे आधुनिक चिकित्सालय पर पशुओं की चिकित्सा एवं देखभाल हेतु विभिन्न उपकरणों एवं अन्य कार्यो के लिए 54 लाख रूपए सहित पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा।इसी क्रम में गोलाघाट स्थित गोमती नदी पर पुराने पुल के समानांतर एक अन्य पुल के निर्माण एवं हथियानानाला स्थित श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग रखी। सांसद श्रीमती गांधी ने मुख्यमंत्री से जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर एवं 100 बेड के बिरसिंहपुर अस्पताल के संचालन हेतु रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर्स व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।

इसी क्रम में श्रीमती गांधी ने रा•नि• क्षेत्र सराय गोकुल व मायंग के गांवो को सदर तहसील में शामिल करने व राजस्व ग्राम अलीगंज/मनियारी के नाम से नवीन विकासखंड के सर्जन करने की मांग भी रखी।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद एवं विधायकों ने संयुक्त रूप से 201 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के प्रमुख मार्गों कटका- मायंग, अलीगंज – देहली- प्रभात नगर मार्ग, अहदा- बिरसिंहपुर – दियरा- लंभुआ- दुर्गापुर, करौंदीकला- रवनिया,टेड़ुहई से गोलाघाट फोरलेन मार्ग, कामतागंज -शंभूगंज- शिवगढ़ मार्ग एवं विरसिंहपुर- पापरघाट मार्ग का अवशेष भाग को स्वीकृत करने की मांग भी रखी।सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, सतीश शर्मा भी मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »