आखिर नौ माह बाद पकड़े गए हत्याकांड के अभियुक्त
1 min read

बाराबंकी । थाना मोहम्मदपुरखाला पुलिस को हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने में नौ माह लगा दिया I नौ माह पूर्व संतराम हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती 6 अप्रैल को थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम बबुरी मजरे दुर्गापुर नौबस्ता निवासी संतराम यादव पुत्र लालता यादव को जमीनी विवाद के चलते गांव के ही कृष्ण पाल, देवेन्द्र पाल पुत्रगण राजाराम व अमरेश पुत्र श्याम लाल व दिलीप पुत्र अमरेश आदि लोगों ने घात लगाकर संतराम की हत्या कर दी थी I
घटना को अंजाम देने के बाद सभी हत्यारे फरार हो गये थे। दूसरे दिन सात अप्रैल को मृतक के बड़े भाई राम विजय ने थाना मोहम्मदपुरखाला जाकर हत्या की तहरीर देते हुए चार लोगों को नामजद किया था। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करके हत्यारों की तलाश शुरु कर दी थी।
बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बबुरी में छापा मारकर अमरेश यादव और दिलीप यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना के बारे में थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इन लोगों की तलाश की जा रही थी लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर थे।