रिश्तेदार के घर युवक फांसी के फंदे में लटकता मिला शव
1 min read

अमेठी। जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कैथौला गांव में 22 वर्षीय एक युवक का शव उसके रिश्तेदार के घर पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। मामले में युवक के भाई ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तारापुर, थाना क्षेत्र संग्रामपुर का रहने वाला सूरज वर्मा कैथौला गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था, जहां पांच जनवरी की देर शाम उसका शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला।
सूरज के भाई विजय वर्मा ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। संग्रामपुर के थाना अध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की हत्या और आत्महत्या, दोनों ही पहलुओं से जांच की जा रही है।