मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
1 min read

अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के पूरे लक्षन मजरे खारा गांव स्थित श्रीराम दरबार मंदिर से बीती रात बेखौफ चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए मंदिर में स्थापित भगवान श्री राम लक्ष्मणजी और माता सीता की मूर्तियां चोरों ने पार कर दीं।मंदिर के व्यवस्थापक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की तहरीर शिवतनगंज थाने पर दी है।
जानकारी के मुताबिक मंदिर में स्थापित मूर्तियों में भगवान श्रीराम की मूर्ति अष्टधातु की थी जिसका वजन लगभग पच्चीस किलो था जो बहुत कीमती बताई जाती है।जबकि माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्तियां पीतल की थीं जिनका वजन भी बीस – बीस किलो के आसपास बताया जा रहा है।
गौर तलब है कि लक्षन पुरवा गांव निवासी स्व उदय प्रताप सिंह जो सेवा निवृत्त खंड विकास अधिकारी थे उन्होंने श्रीराम दरबार मंदिर की स्थापना कराई थी।मंदिर से बेस कीमती मूर्तियों की चोरी की तहरीर मंदिर के व्यवस्थापक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने शिवरतनगंज थाने पर दी है।मामले पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर मिली है।जांच की जा रही है।निश्चित ही मूर्ति चोरी का खुलासा होगा और मूर्ति चोर पकड़े जाएंगे।