महिला का पेड़ से लटकता मिला शव,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read
गोण्डा।
जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार एक महिला का शव पेड़ पर लटकते मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के शव को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना को देख पूरे क्षेत्र में लोग तरह तरह के कयास लगा रहे तो वहीं महिला के घर वाले पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
तरबगंज थाना क्षेत्र के वौरिहा कुंडिया गांव में मंगलवार को एक महिला का शव पेड़ पर लटकता मिला। इसकी खबर गांव में लगते ही सैकड़ों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक महिला का पति दो रोज पहले मुम्बई से घर लौटा था। बताया जा रहा है कि गुड़िया का उसका पति से पैसों को लेकर एक दिन पहले कुछ विवाद हो गया। जिससे वह अपने पति से नाराज चल रही थी। सोमवार रात से ही महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई थी।
जिसका शव मंगलवार की सुबह गांव से बाहर एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से झूलता मिला। मौत की खबर पर पहुंचे महिला के घर वालो ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। एसओ का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी I