त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव 25 दिसम्बर से
1 min read
वृन्दावन। ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू महाराज के प्राकट्यकर्ता श्रील जीव गोस्वामी महाराज का त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव 25 से 27 दिसम्बर पर्यंत भव्यता पूर्वक एवं भक्तिमय माहौल में मन्दिर की प्रधान एवं प्रमुख सेवायत आचार्या श्रीमती माता तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सानिध्य आयोजन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मन्दिर के सेवायत आचार्य तरूण गोस्वामी महाराज ने बताया कि 25 दिसम्बर को शुभ अधिवास कीर्तन के साथ प्रारम्भ होने वाले इस महोत्सव में 26 दिसम्बर को प्रातःकाल मन्दिर स्थित समाधि पर वैष्णव जन और गोस्वामीगण द्वारा पारम्परिक रूप से विधिवत ग्रंथ पारायण व सूचक गान सहित श्रीहरिनाम संकीर्तन किया जाएगा और मन्दिर की 4परिक्रमा की जायेंगी। मन्दिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने कहा कि इस पावन अवसर पर मन्दिर में विशाल भव्य फूल बंगला में ठाकुरजी के छप्पन भोग सहित दिव्य दर्शन भी होंगे।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि सायं को गणमान्य और विद्वान जनों द्वारा विधिवत पुष्पांजलि अर्पित की जायेंगी। साथ ही समाधि स्थल पर देश-विदेश से आए हुए भक्तों द्वारा पारम्परिक रूप से पूजन किया जाएगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्णचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 27 दिसम्बर की सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें असंख्य साधु-संत-वैष्णव-बृजवासी जनों द्वारा श्रीहरिनाम संकीर्तन किया जायेगा। तत्पश्चात कार्यक्रम महोत्सव का शुभ विश्राम होंगा।