दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल कार्यक्रम का समापन
1 min readअमेठी I
नेहरू युवा केंद्र जनपद अमेठी उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जल बिरादरी अमेठी डॉ अर्जुन पाण्डेय एवं उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र अमेठी डॉ आराधना राज द्वारा युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए दो दिवसीय क्षेत्र स्तरीय खेल समागम कार्यक्रम का समापन मॉडल स्टेडियम खालिशपुर लॉक बहादुरपुर में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एकल खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत लम्बी कूद, बालीवाल तथा 200 मीटर दौड़ व 400मीटर एवं 800मीटर दौड़ युवा वर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सामूहिक खेल प्रतियोगिता में विजेता उप विजेता टीमों के युवाओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आलोक सिंह दीपशिखा मौर्य, जिला युवा परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व एनवाईवी अजय कुमार के नेतृत्व में हुआ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला का कार्यक्रम करवाने में पूर्ण सहयोग रहा। द्वितीय दिवस पर वॉलीबाल,कबड्डी
खेलो के आयोजन में रेफरी फुजैल, व पवन यादव की निगरानी में, वॉलीबॉल में पूरे शिवा विजेता और उपविजेता केसरिया सलीमपुर रहीं। वही कब्बड़ी में विजेता भोजी भूलामऊ उप विजेता चौरा रही। कार्यक्रम युवा मंडल के युवाओं जन्मेजय,चंद्रकेश,अखिलेश,हिमांशु,के सहयोग से सकुशल संपन्न हुआ।