दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता में रानीगंज और चंदौली ने अपने-अपने मैच जीते
1 min read
अमेठी। गाजीपुर खेल मौदन में चल रही 24वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल तीन मैच खेले गए।पहला मैच प्रतापगढ़ बरहदा, दूसरा रानीगंज और तीसरा मैच चंदौली ने जीता।
पहला मैच भादर बी बनाम बरहदा प्रतापगढ़ के बीच खेला गया।जिसमे बरहदा प्रतापगढ़ ने टास जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 155 रन बनाया।जबाब में उतरी भादर बी की टीम मात्र 86 रन ही बना सकी।इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच राहुल हुए जिन्होंने 16 गेदो मे 58 रन बनाया।
दूसरा मैच भादर ए बनाम रानीगंज के बीच खेला गया।भादर ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 117 रन बनाया।जबाब में रानीगंज ने 10 वें ओवर मे मैच जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच बिज्जू बने।भादर ए के खिलाड़ी अभिषेक सिंह ब्रेटली ने 2 गेदो में 8 रन बनाया और अपने 3 ओवर में मात्र 12 रन देकर 1 विकेट भी झटक लिया।तीसरा मैच चंदौली बनाम बरहदा प्रतापगढ़ के बीच जिसमे बारहदा प्रतापगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया निर्धारित 12 ओवर मे 8 विकेट के गवांकर 126 रन का स्कोर खड़ा किया।जबाब मे उतरी चंदौली की टीम ने 11 ओवर मे मैच जीत लिया।मैन ऑफ़ द मैच अनिकेत बने,जिन्होंने 3 विकेट लेकर 25 रन बनाया।मुख्य अतिथि के रूप में प्रतीक सिंह दियरा स्टेट,नरेन्द्र ठाकुर,डॉ संदीप साध्वी शामिल हुए।कमन्ट्रेटर भूमिका में अजय सिंह गाँधी और अम्पायर की भूमिका में सोनू सिंह व नीरज सिंह रहे।महेंद्र प्रताप सिंह,योगेश सिंह,प्रदीप सिंह,अजय गांधी,मयंक सिंह,रवींद्र सिंह आदि मौजूद रहे।