फायर एनओसी नहीं होने पर वी मार्ट को जिला प्रशासन ने किया सील
1 min read
मऊ I कमाने के चक्कर में हम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने में नहीं चूकते हैं I इसका जीता जागता उदाहरण मऊ शहर के बीच में बने माल शाप में देखा गया I जहां अग्निकांड की घटना होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की अग्नि से बचाव व्यवस्था नहीं है I जिसमें फायर की किसी भी प्रकार के उपकरण नहीं लगाए गए हैं I जबकि माल शाप में लोग हजारों की संख्या में रोज खरीदारी करने आते हैं I इसका खुलासा तब हुआ जब प्रशासन की तरफ से माल शाप पर छापा पड़ा I कहीं ना कहीं फायर विभाग की भी कमी उजागर हुई है I इतने दिनों से चल रहे माल शाप में फायर विभाग ने आखिर इसे लेकर जांच क्यों नहीं की थी !
बताते चलें कि शहर के सबसे व्यस्त इलाके में स्थित शॉपिंग मॉल वी-मार्ट पर जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इससे मॉल संचालकों में हड़कंप मच गया। फायर एनओसी नहीं लेने पर टीम ने नगर के एक शॉपिंग मॉल को सील कर दिया। यह कार्रवाई सिटी मजिस्ट्रेट नीतीश सिंह के निर्देश पर मुख्य अग्नीशमनअधिकारी के वर्मा ने की। वर्मा ने बताया कि सहादतपुरा स्थित वी-मार्ट में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट और विभाग की टीम ने औचक जांच की तो वहां फायर फाइटिंग से संबंधित उपकरण सहीं नहीं पाए गए। इतना ही नहीं संचालक के पास फायर एनओसी भी नहीं था।
वहीं नियम को ताक पर रखकर अन्य निकासी द्वार न केवल बंद थे, बल्कि वहां सामान रखा गया था। इससे पहले भी दो बार के निरीक्षण में इस तरह की लापरवाही मिली थी। तब इसे दुरस्त करने की हिदायत दी गई थी। बावजूद न तो एनओसी लिया गया। मानक के अनुरूप मॉल का संचालन भी होता नहीं मिला। यह प्रतिष्ठान नगर के ऐसी लोकेशन पर है जहां लोगों का गतिविधियां सबसे ज्यादा रहता है। प्रशासन की इस कार्रवाई से दूसरे बड़े प्रतिष्ठानों में खलबली मची रही।