न्याय की आस में पुलिस कार्यालय पहुंची विधवा महिला
1 min read
अमेठी I
दबंगो के कहर से त्रस्त महिला न्याय की फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के दरबार में पहुंची। पुलिस मुखिया से मिले आश्वासन के बाद पीड़िता के चेहरे पर खुशियां स्पष्ट दिखाई दे रही थी। गौरतलब हो कि रामलली पत्नी स्व राम लग्न कोतवाली मुसाफिरखाना पूरे रग्घू तिवारी मजरे जमुवारी अपने तीन लड़कियों के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करती हैं। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ इलामारन जी को दिये प्रार्थना पत्र में उसने आरोप लगाया हैं कि गांव वासी संदीप पुत्र राम प्रसाद आदि अपने परिजनों के साथ लाठी डंडा लेकर उनके घर आकर मारपीट करके मोबाइल को तोड़ दिए, वेशकीमती पेड़ व टिन शेड उखाड़ दिये, घटना से पूरे परिवार में डर और दहशत का माहौल व्याप्त हैं, कोतवाली मुसाफिरखाना में 15 दिसम्बर को दी हुई तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के मध्य समझौता तो करा दिया। लेकिन समझौता होने के बाद भी विपक्षी लगातार उन पर लगातार तरह तरह के दबाव बनाकर प्रताड़ित कर रहा हैं। और घर के सामने निर्माण करने पर अकारण धौंस दिखाते हैं। पीड़िता पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की हैं। जिससे वह सपरिवार भयमुक्त जीवन जी सके, दबंगो के कहर से बच सके।