राज्यमंत्री ने चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं
1 min read
अमेठी I राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश विजय लक्ष्मी गौतम ने आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकासखंड जामो अंतर्गत ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराए गए अमृत सरोवर का स्थलीय निरीक्षण किया I
उन्होंने अमृत सरोवर पर मौजूद ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम पंचायत सूखी बाजगढ़ के खेल मैदान का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों एवं ग्राम प्रधान को खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत खेल मैदान में खेल संबंधी विभिन्न आयोजन कराने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए योजनाओं से संबंधित स्थलों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, मनरेगा योजना अंतर्गत 100 दिन कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र, एनआरएलएम के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन कराया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, पीडी डीआरडीए आशुतोष दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व जनसामान्य मौजूद रहे।