पुलिस का दिखा मानवीय दृष्टिकोण:घायलों को सरकारी जीप से भेजा अस्पताल
1 min readबाराबंकी I सुबेहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पूरे विशेनन पुरवा चौराहे पर दो मोटरसाइकिल की आपस मे जोरदार भिड़त हो गयी जिसमे बाईक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये गस्त के दौरान उधर से गुजर रहे प्रभारी निरीक्षक की नजर जब घायलो पर पड़ी तत्काल गाड़ी रोकी और उनकी हालत गम्भीर देखते हुए तत्काल अपनी सरकारी जीप से सभी घायलो को उपचार हेतु सी एच सी हैदरगढ़ पहुुंचाया जहाँ पर मौजूद चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया । जानकारी के मुताबिक सुबेहा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्यामू पुत्र विपत आयु 24 वर्ष कमेला की तरफ से सुबेहा की ओर जा रहे थे ।कोतवाली हैदरगढ अन्तर्गत गौरा गांव निवासी सागर पुत्र छेददन यादव आयु 26 वर्ष वेद प्रकाश तिवारी पुत्र विनोद आयु 25 वर्ष ग्राम बहादुरपुर दोनो लोग सुबेहा से हैदरगढ़ की ओर आ रहे थे तभी विशेनन पुरवा चौराहे के समीप दोनो बाइक की आपस मे जोरदार भिड़न्त हो गयी इस दौरान तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये । गश्त के दौरान उधर गुजर रहे प्रभारी निरीक्षक सन्जीत कुमार सोनकर की नजर उन घायलो पर पड़ी और आनन फानन मे सभी घायलो को अपनी सरकारी जीप से तत्काल उपचार हेतु सी एच सी हैदरगढ भिजवाया जहां पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी घायलो को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया । प्रभारी निरीक्षक की इस मानवीय व्यवहार को देखते हुए लोगो ने उनकी जमकर तारीफ की ।