जर्जर सड़क व नाले से वार्डवासियों को नहीं मिली राहत
1 min read
बाराबंकी I नगर पंचायत जैदपुर के अंतर्गत वार्ड रईस कटरा क्रमांक ग्यारह में गुलाबी कस्गर के भवन से करीब पच्चीस मीटर तक वार्ड के मुख्य नाले व इंटरलॉकिंग को नगर पंचायत जैदपुर के ईओ योगेश कुमार मिश्रा और नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रियाज अहमद ने जल भराव न हो उस के चक्कर मे नगर पंचायत की जे सी बी से पूरे नाले को ही खोदवा दिया छह माह पूर्व उस नाले व इंटरलॉकिंग का टेंडर ठेकेदार को मिला ठेकेदार ने ईटा व मोरंग वगौरा गिरवा भी दिया लेकिन बाद मे ईओ व चैयरमैन ने ठेकेदार से कोन सी ऐसी बात हो गयी की ठेकेदार ने काम करने से साफ इनकार कर दिया
जब सभासद ताहिर ने ठेकेदार से पूछा तो ठेकेदार ने काम करने से इनकार कर दिया सभासद ने ईओ से बात की तो ईओ ने कहा जुबेर ठेकेदार नाले व इंटरलॉकिंग का काम करेगे। लेकिन अब जुबेर ने भी काम करने से इनकार कर दिया आखिर कोन बात ईओ व चैयरमैन ठेकेदार से करते है की ठेकेदारो के हाथ पांव फूल जाते है। यह अंदर की बात कोई बताना नहीं चाहते।
नगर पंचायत को ऐसा ही करना था तो टेंडर ही किव कर वाया
रईस कटरा की यह मैन इंटरलॉकिंग व नाला है इस मोहल्ले मे छह माह से रास्ता बाधित है कोई भी चार पहिया वाहन नहीं जा पा रहा कोई भी मरीज हो तो उस को हाथो से उठा कर लाना पडता है। लेकिन ईओ व चैयरमैन एक भी बार वार्ड में कदम नहीं रक्खा।