महज कागजी साबित हो रहे विकास के लंबे चौड़े दावे
1 min readअमेठी । यूं तो मुसाफिरखाना नगर पंचायत आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है । आदर्श नगर पंचायत के वार्ड संख्या 01 का स्थलीय पड़ताल करने पर पता चला कि सारा आदर्श व विकास के लंबे चौड़े दावे तो महज कागजी है। सारा आदर्श सिर्फ कागजों पर प्रतीत होता है।वैसे तो विकास के बड़े दावों के बीच हकीकत ठीक विपरीत दिख रही है।स्वच्छ भारत अभियान भी औंधे मुंह धड़ाम हो गया है वही बजबजाती नालियां जगह कूड़ा करकट के ढेर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें ही मुख्य पहचान बन गई है।शुद्ध पेयजल स्वच्छता साफ सफाई व्यवस्था के साथ ही लोगों का रहन सहन पूरी तरह से नारकीय हो गया है।बारिश में जगह जगह जलभराव से घरों में बरसात का पानी घुस जाना वैसे तो यहां आम बात हो गई है।नागरिकों की माने तो सब कुछ भगवान भरोसे ही है।उनकी सुधि लेने वाला भी कोई नही है।कई जगह बनी इंटरलॉकिंग व सीसी रोड़ टूटी है ।वही घरों से निकलने वाला पानी भी बीच सड़क से बह रहा है ।सामुदायिक शौचालय तो बन गया है ।किंतु पुराने सीएचसी की खाली पड़ी भूमि पर सपा सरकार में प्रस्तावित ट्रामा सेंटर भी अन्यत्र स्थांतरित होने से लोग निराश हो गए हैं ।वैसे तो वार्ड संख्या 01 में ही दिग्गज कांग्रेस नेता रहे 09 बार विधायक रहे स्वर्गीय राम सेवक धोबी उनके पौत्र पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी के आवास के साथ ही डाकघर पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है।
नगर पंचायत की प्रमुख समस्याएं –
जल भराव के कारण दर्जनों परिवारों की समस्या बनी हुई है।
खुली एवं टूटी फूटी नालियां जिसके कारण संक्रामक बीमारियो का खतरा ।
फागिंग न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप ।
साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी की नियमित व्यवस्था ।
जल निकासी की समुचित व्यवस्था।
घर के सामने लगी खम्भों में लाइट नही जलती है जिससे अंधेरा रहता है जबकि दयानन्द स्कूल गली रेलवे स्टेशन तक जाती है।
विद्यावती सिंह
वार्ड नम्बर एक में जल भराव की समस्याएं बरसात के दिनों में हो जाती है नालियों का अभाव है जो हैं भी चोक रहती हैं आबादी के बीच तालाब होने के कारण मछरों का भी प्रकोप रहता है।दवाओं का छिड़काव भी उचित समय पर नही किया जाता।
मोहम्मद आगाशाही
तालाब में बूड़ा चढ़ने के कारण विधायक के घर से दयानन्द स्कूल तक सड़क पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
राम नरेश
जमाने से गंदगी भरी पड़ी है । दवा का छिड़काव भी नही होता है।पीने का पानी सौ मीटर दूर राम अंजोर के घर के पास लगे नल से लाते हैं।
मो0अनीश कुरैशी नायब इमाम मस्जिद ।
आवश्यकता अनुसार साप्ताहिक साफ सफाई कराई जाती है जिसमे गलियों के साथ ही नाली।
हरिकेश
सफाई नायक
पांच साल के कार्यकाल में आर ओ प्लांट सुलभ शौचालय निर्माण के साथ ही दर्जन भर से अधिक स्ट्रीट लाइटें लगाई गई है।वही 10 लोगों को आवास उपलब्ध कराया गया है।सड़क व नाली संबंधित प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
संजीत कुमार
सभासद प्रतिनिधि