सड़क हादसे में एक मौत, दूसरा गंभीर घायल
1 min readरायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के सलोन जायस मार्ग स्थित केशवापुर गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थ पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठा उसका साथी घायल हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सी एचसी सालोन में भर्ती कराया गया है। कोतवाली जायस क्षेत्र के अथवा गांव निवासी राकेश पुत्र नत्थू लाल उम्र लगभग 22 वर्ष अपने लगभग 35 वर्षीय दोस्त श्रीनाथ पुत्र वाला दीन को अपनी मोटरसाइकिल से रविवार की देर शाम श्रीनाथ की ससुराल कस्बा सलोन के दो मजार के पास रामसुख के यहां जा रहा था रास्ते में जैसे ही वह केशवापुर गांव के पास पहुंचा था तभी सलोन की तरफ से परशदेपुर की तरफ जा रहे ट्रैक्टर वह मोटरसाइकिल में आमने सामने टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल चालक राकेश की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठे उसके साथी घायल हो गया इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सी एच सी सलोन में भर्ती कराया तथा बाइक चालक राकेश को मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया इस घटना से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।