ऐसा क्या किया कि पति के पास पहुंची और फिर …..
1 min readहरदोई। मायके में रह रही युवती ज़हर पी कर खेत में फावड़ा चला रहे अपने पति के पास पहुंची। जहां से उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।इस तरह का मामला साण्डी थाने के तड़ौरा गांव का बताया गया है।
बताया गया है कि साण्डी थाने के चचरापुर निवासी हेमनाथ की इकलौती बेटी सपना की शादी करीब दो साल पहले तड़ौरा निवासी कुलदीप के साथ शादी हुई थी। हेमनाथ की पत्नी की काफी पहले मौत हो चुकी थी। वहीं सपना की शादी के बाद उसे खाने-पीने की दिक्कत होने लगी। इस पर हेमनाथ ने बेटी सपना और उसके पति कुलदीप को अपने साथ रहने के लिए राज़ी कर लिया। सपना पति के साथ मायके में रह रही थी। उसका पति खेती के काम में हाथ बंटाता था। शनिवार की शाम को किसी वजह से सपना ने घर में रखा कोई कीटनाशक पी लिया।जब हालत बिगड़ने लगी तो वह दौड़ कर खेत पर काम कर रहे अपने पति के पास पहुंची। पति कुलदीप ने जब उसकी हालत देखी, इलाज के लिए वह उसे आनन-फानन में मेडिकल कालेज लाया, जहां उसी दिन देर रात को सपना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसका पता होते ही इकलौती बेटी का बाप हेमनाथ पछाड़ मार कर बेहोश हो गया। सपना की इस तरह हुई मौत की खबर से सारे गांव में कोहराम मच गया। आखिर किस वजह से सपना ने इस तरह का कदम उठाया ? इस पर लोगों के बीच तरह-तरह की बातें हो रही है। इस बारे एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा ने बताया है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।