सहकारिता को बढ़ावा देने की सम्भावनायें -बी एल मीना
1 min read
लखनऊ। सहकारिता सप्ताह मे किसानो को सुविथा देने का दृढ़संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि आईएएस बी एल मीना रहे उन्होने कहा कि सहकारिता को बढावा दे। जिसकी आपार सम्भावनायें है। इफ्को के राज्य बिपणन प्रबंधक अभिमन्यु राय ने सहकारिता की समस्याओ पर बिस्तार से जानकारी दिया। तथा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न भेट किये।
मुख्य वक्ता डा के एन पाण्डेय ने कहा कि इफ्को की नैनो तरल यूरिया ने विश्व मे नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जैविक खेती प्रदेश के लिए जीवन है। जिसमे नैनो तरल यूरिया की अहम योगदान होगा। पीसीएफ सभापति बाल्मीकि त्रिपाठी ने कहा कि खाद,बीज,रसायन की सुबिथाओ मे सहकारिता अहम योगदान है। किसान की उपज खरीद मे भी अहम भूमिका निभाई है। सहकारी भारती के रामदत्त पाण्डेय,डा राम कृष्ण नायक,यतेन्द्र तिवारी,पी सी यू,पी सी एफ के सदस्य,सहकारी समिति के 350 सदस्य की मौजूदगी रही। विधायक प्रेम सागर पटेल,उत्तर प्रदेश निर्माण एव श्रम बिकास सहकारी संघ लिमिटेड निदेशक देव नारायण तिवारी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर सुनील कुमार वर्मा,अरविन्द कुमार यादव,सहकारी सदस्यो की उपस्थित उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन डा जे पी तिवारी ने किया।
गौरतलब है कि सहकारी बैंक की स्थित दयनीय हो चली है। उपभोक्ताओ को सहकारी बैंक मे कई जिलो मे धन निकासी की किल्लत है। फसली ऋण और किसान क्रेडिट कार्ड नही जारी हो रहे है। कई बैंक शाखाओ मे ताले लटक गये। सरकार कुम्भकर्णी नीद मे सोयी है।