जिलाधिकारी ने सरकारी दुकानों का किया निरीक्षण
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज तहसील गौरीगंज अंतर्गत ग्राम सराय हृदय शाह में सरकारी राशन की दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर तथा आधार सीडिंग के संबंध में जानकारी ली I जिस पर उचित दर विक्रेता कन्हैयालाल ने बताया कि गांव में 111 अंतोदय कार्ड धारक हैं तथा पात्र गृहस्थी के 390 कार्ड धारक हैं जिनमें अंत्योदय कार्ड धारकों में 420 यूनिट तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों में 1136 यूनिट हैं जिनकी शत-प्रतिशत आधार सीडिंग हो चुकी है। जिलाधिकारी ने सभी पात्र लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में शत-प्रतिशत राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बताते चलें कि शासन द्वारा उचित दर दुकानों के संचालन की जमीनी स्तर पर वास्तविकता का पता लगाने के लिए दुकानों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं I जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा ग्राम सराय हृदय शाह की उचित दर दुकान का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि उचित दर विक्रेताओं की आर्थिक व्यवहर्यता बढ़ाए जाने के उद्देश्य उचित दर दुकानों के माध्यम से 5 किग्रा एलपीजी सिलेंडर की बिक्री किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 किग्रा के एलपीजी सिलेंडर सहित 1528 रु0 तथा रिफिल कराने का 571.50 रु0 मूल्य निर्धारित किया गया है। निरीक्षण के दौरान सरकारी राशन की दुकान पर 5 किग्रा एलपीजी के दो सिलेंडर पाए गए।