जब एसपी अमेठी बने फुटबाल टीम कैप्टन !
1 min readयातायात जागरूकता माह नवम्बर के अन्तर्गत रविवार को अमेठी पुलिस द्वारा एचएएल मुंशीगंज में पुलिस पब्लिक मैत्री फुटबाल मैच का आयोजन शुभम सोती फाउण्डेशन (Shubham soti foundation) के तत्वावधान में किया गया I जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा दोनो टीम, अमेठी ब्वायज व अमेठी पुलिस के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया ।
अमेठी पुलिस फुटबाल टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा व अमेठी ब्वायज टीम का नेतृत्व बृजेश तिवारी द्वारा किया गया । अमेठी पुलिस एवं अमेठी बॉयज की टीम के बीच हुए फुटबाल मैच में अमेठी ब्वायज द्वारा 04 गोल व अमेठी पुलिस द्वारा 03 गोल किया गया । 04 गोल करके अमेठी ब्वायज टीम विजयी रही । मैच समाप्ति के उपरान्त पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा विजेता टीम के कप्तान बृजेश तिवारी को ट्राफी व मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु खिलाड़ियो को मेडल देकर सम्मानित किया गया । तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा आमजनमानस को हेलमेट प्रदान किया गया तथा यातायात नियमों जैसे- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, माल वाहक वाहनो पर सवारी न बैठाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, अवयस्क को वाहन न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी यातायात व पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण के साथ गणमान्य विषुव मिश्रा, सुधांशु शुक्ला, पप्पू पाण्डेय, एच0ए0एल0 के सुरक्षा अधि0/कर्म0गण व आमजनमान उपस्थित रही ।