जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न
1 min readलखीमपुर I
ओयल खीरी स्टेशन रोड पर स्थिति युवराज दत्त इंटर कॉलेज में चल रही दो दिवसीय जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आज विजई प्रतिभागियों के सम्मान के साथ समापन हो गया I समापन के समय मुख्य अतिथि के रूप में राज परिवार से वीएनडी सिंह मौजूद रहे I कार्यक्रम का समापन विजय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र मेडल देने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया I 71 जनपदीय एथलीट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में डावर ऊंचे को बाधा दौड़ आदि कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया I जिसमें जनपद के समस्त तहसीलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I खेल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग 200 मीटर दौड़ में कपिल धुरिया तहसील लखीमपुर से प्रथम रहे वही तहसील गोला के अंकुल द्वितीय तथा रंजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I 5000 मीटर दौड़ में लखीमपुर तहसील के सत्यम प्रथम गोला से अंकित कुमार द्वितीय व निघासन से गुफरान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I
ऊंची कूद में तहसील गोला से आशु प्रथम लखीमपुर से नवीन द्वितीय मोहम्मदी से अरबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग चक्का फेंक प्रतियोगिता में लखीमपुर तहसील से स्नेहा गुप्ता प्रथम पलक द्वितीय तथा गोला से रूबल प्रीत कौर ने तृतीय स्थान हासिल किया साथी जूनियर बालक तिकड़ी कूल में गोला से रोमिल वर्मा प्रथम रियाज आलम द्वितीय सर लखीमपुर से शाहरुख खान ने तृतीय स्थान हासिल करने में सफलता प्राप्त की इसके साथ ही जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में गोला से लवी शर्मा प्रथम लखीमपुर से अनन्या मिश्रा द्वितीय वह अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I सभी विजई प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि युवराज दत्त कॉलेज के संरक्षक राजा वीएनडी सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया I प्रतियोगिता का समापन कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया I इस दौरान प्रतिभागियों के साथ आए शिक्षक छात्र-छात्राएं वह बड़ी संख्या में आस-पास के लोग मौजूद रहे I