त्रिदिवसीय स्काउट और गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण सम्पन्न
1 min readभारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद अमेठी के तत्वाधान में आयोजित राजकीय बालिका इंटर कालेज, अमेठी में जिला आयुक्त गाइड एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के संयोजन में राष्ट्रीय स्थापना दिवस का आयोजन और भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश
जनपद -अमेठी के तत्वाधान में आयोजित राजकीय बालिका इंटर कालेज, अमेठी में जिला आयुक्त गाइड एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के संयोजन में राष्ट्रीय स्थापना दिवस का आयोजन और त्रिदिवसीय स्काउट और गाइड प्रगतिशील प्रशिक्षण का समापन किया गया I
समापन के शुभ अवसर पर स्काउट और गाइड के बच्चों द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें कुल 15 टोलियों ने टेंट एवं पाककला का निर्माण किया और सभी टोलियों द्वारा शारीरिक, क्रियाकलाप ,मीनार ,योगा आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही कलर पार्टी और मार्च पास्ट के साथ सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान स्काउट और गाइड को स्काउटिंग के विषयों की विशेष जानकारी दी गई, जिसमें नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत , ध्वज की जानकारी, स्काउटिंग का इतिहास, गांठ,बंधन, प्राथमिक सहायता, कंपास, सीटी के संकेत, टेंट निर्माण, बिना बर्तन के भोजन, खोज के चिन्ह, अनुमान लगाना आदि विषयों की विधिवत जानकारी दी गई साथ ही स्काउट / गाइड की छात्रओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर पोस्टर निर्माण कर लोगों को जागरूक किया गया,और समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश अग्रहरि जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, और विशिष्ट अतिथि के रूप में आर0बी0 सिंह जिला कोषाध्यक्ष, मान सिंह, जिला आयुक्त (स्काउट), आर0पी0 सिंह, जिला सचिव/ प्रधानाचार्य, इ0का0कालिकन, मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षा / संयोजिका डॉ0 फूलकली गुप्ता ने कहा कि सभी गाइड्स को देश के उन्नयन हेतु सशक्त नागरिक बनने के लिए तत्पर रहना चाहिए साथ ही आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन शशांक यादव, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) ने किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में नगर ट्रेनिंग काउंसलर मो0 शकील खान, जिला ट्रेनिंग काउंसलर शिवम यादव,सचिन शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन विश्वकर्मा, आँचल जायसवाल ने अपना योगदान दिया । समापन कार्यक्रम में विद्यालय की गाइड कैप्टन रुचिका एवं अन्य सभी अध्यापिकाओं के सहयोग से प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।