रोमांचक मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया
1 min read
T-20 के भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बारिश जहां भारत के लिए वरदान साबित हुई वहीं बांग्लादेश के लिए खलनायक के रूप में मैच के बीच में एंट्री की जिस प्रकार बांग्लादेश के बल्लेबाज भारत के दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 ओवर में ही 66 रन ठोक डाले इससे लगता था कि 185 रन का लक्ष्य बहुत छोटा है लेकिन अचानक बारिश में बाधा पहुंचाई और बल्लेबाजों के लय बिगाड़ने का कार्य किया I जिसका परिणाम बारिश बंद होने के तुरंत बाद आया लिट्टन दास जो ताबड़तोड़ पारी खेल रहे थे उनका लय बिगड़ा और केएल राहुल की सीधे थ्रो वाली गेंद पर रन आउट होकर पलेवियन चले गए I यही मैच का टर्निंग प्वाइंट बन गया जो कुछ बचा खुचा था, उसे भारतीय गेंदबाजों ने एवं अर्शदीप के आखिरी ओवर ने खत्म कर दिया I T20 विश्व कप मैच में भारत ने बांग्लादेश को मैच के आखिरी गेंद तक चले खेल में 5 रन से हरा दिया है I इस तरह अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई है I इस जीत का सबसे बड़ा श्रेय विराट कोहली को जाता है I जिन्होंने अपने तूफानी बल्लेबाजी से बांग्लादेश की गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ाते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई है I बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया I भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए I केएल राहुल ने 32 बॉल पर 50 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल हैं I विराट कोहली ने 44 बॉल में 64 रनों की नाबाद विराट पारी खेली I सूर्य कुमार ने 16 गेंदों में 30 रन की शानदार पारी खेली I बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी हुई लक्ष्य का पीछा करते बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे I ठीक उसी समय बारिश ने खलल डाल दिया I बारिश बंद होने के बाद बंद होने पर डकवर्थ लुईस मेथड के अनुसार बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन बनाने का लक्ष्य रखा I लिटन दास के 27 गेंदों में 60 रन तूफानी पारी खेली I नूरूल हसन ने 30 रन की पारी को छोड़कर बांग्लादेश के कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका I और बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 145 रन ही बना पायी I इस तरह भारत से 05 रन से मैच गवां बैठा I भारत की तरफ से गेंदबाजी में अर्शदीप व हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट और मोहम्मद सामी ने 01 विकेट लिए I
सूर्य कुमार बने T20 में नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अब दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान से टी20 के बल्लेबाज किंग का ताज छीना है। आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार के 863 अंक हैं, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान के 842 अंक हैं। वहीं, 792 अंक के साथ न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे तीसरे स्थान पर हैं। इसी के साथ विराट कोहली भी टॉप टेन सूची में शामिल किए गए हैं।
विराट का एक और रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड करते हुए जयवर्धन को पीछे छोड़ा है I
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 23 पारी में विराट कोहली के 1065 रन हो गए हैं। उन्होंने ये रन 88.75 की औसत और 132 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेल जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। 2007 से 2014 के बीच वर्ल्ड कप में खेलने वाले जयवर्धने के बल्ले से 31 पारियों में 39 की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 1016 रन निकले हैं। 965 रनों के साथ क्रिस गेल तीसरे और 921 रनों के साथ रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं।
डकवर्थ लुईस नियम पर होता निर्णय तो हार जाता भारत
डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश भारत ने 17 रन आगे था। अगर मैच में बारिश होती तो टीम इंडिया डकवर्थ लुईस नियम के तहत 17 रन से हार जाती। सभी भारतीय फैन्स ये मना रहे थे कि किसी भी कीमत पर बारिश रुक जाए। करीब एक घंटे बाद बारिश रुकी और वह टीम इंडिया के लिए चमत्कार बनकर आई। बारिश से पहले जहां बांग्लादेश की टीम जीत रही थी, बारिश के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की।