हरे पेड़ काटने से रोकने पर दबंग ने दी धमकी, डीएम से हुई शिकायत
1 min read
सीतापुर I पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें पौधारोपण वृक्ष संरक्षण गाड़ी पर विशेष जोर दिया जा रहा है I वहीं दूसरी तरफ वन माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों पर आरा चलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं I इतना ही नहीं सरकारी भूमि पर भी लगे पेड़ पौधों को भी नहीं छोड़ रहे हैं I जिसमें पुलिस विभाग वन विभाग व लकड़कट्टों के गठजोड़ से हरे पेड़ों की कटान जारी है I जिसे प्रशासन द्वारा अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है I बानगी के तौर पर सीतापुर में भी हरे वृक्षों की कटान जोरों पर है I पेड़ काटने से रोकने वाले को धमकी दी जा रही है I जिसकी शिकायत जिला अधिकारी से पीड़ित ने की है I मिली जानकारी के अनुसार जनपद के तहसील महमूदाबाद के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकबापुर गद्दीपुर के निवासी परागदत्त ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उन्हीं के गांव के निवासी स्वामीदयाल पुत्र छोटेलाल ने अपनी दबंगई के चलते ग्राम समाज की जमीन पर लगे आम,सागौन, नीम सहित अन्य कई प्रजातियों के पेड़ों को अवैध तरीके से लकड़कट्टा ठेकेदार को बेच दिया है I ठेकेदार द्वारा अब हरे भरे पेड़ों को कटवाया जा रहा है I मना करने पर विपक्षी स्वामी दयाल व ठेकेदार द्वारा जानमाल की धमकी दी जाती है I जिसकी सूचना तहसील स्तर सहित पुलिस को भी दी गई I लेकिन दबंगों की दबंगई के चलते कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई I पीड़ित परागदत्त का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवा कर उक्त प्रकरण में शामिल जो भी दोषी हो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।